पुरक बजट में 163.27 करोड की निधि मंजूर
विधायक देवेंद्र भुयार ने माना उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आभार
मोर्शी/ दि.8- निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न विकास काम के लिए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विधायक देवेंद्र भुयार को 2021-22 के पुरक बजट में 163 करोड 27 लाख रुपए की भरपुर निधि उपलब्ध कराकर नए वर्ष का पुरस्कार दिया, ऐसी जानकारी विधायक भुयार ने दी है.
विधायक देवेंद्र भुयार ने मोर्शी-वरुड तहसील के विभिन्न प्रलंबित विकास काम पूरे करने के लिए निधि उपलब्ध कराने की मांग पर जोर दिया था. उस समय मोर्शी-वरुड तहसील के विभिन्न विकास काम के लिए निधि उपलब्ध कराने का वादा उपमुख्यमंत्री तथा वित्त व नियोजन मंत्री अजित पवार ने विधायक भुयार से किया था. जिसे पूरा करते हुए उपमुख्यमंत्री ने विधायक भुयार को निधि उपलब्ध कराई. वरुड में 30 बेड का ग्रामीण अस्पताल श्रेणी वर्धनकर 50 बेड का उपजिला अस्पताल की नई मुख्य इमारत निर्माण के लिए 50 करोड 23 लाख रुपए, मोर्शी में 50 बेड के अस्पताल में 100 बेड का उपजिला अस्पताल की मुख्य इमारत की निर्माण के लिए 49 करोड 43 लाख रुपए, शेंदुरजनाघाट के 30 बेड के अस्पताल की इमारत के लिए 16 करोड 5 लाख रुपए, मोर्शी-वरुड के अस्पताल के लिए फायर फायटींग यंत्रणा लगाने के लिए 50 लाख रुपए, मोर्शी तहसील के 5 मंडल कार्यालय, 21 पटवारी कार्यालय तथा निवास स्थान निर्माण करने के लिए 4 करोड 60 लाख रुपए, झटांगझिरी-शेकदरा रास्ता सुधारणे के लिए 1 करोड, बारगांव से जामगांव रास्ता निर्माण के लिए 1 करोड रुपए इस तरह विभिन्न विकास कामों के लिए भरपुर निधि मंजूर की गई है. इसपर विधायक देवेंद्र भुयार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आभार माना.