विदर्भ

सामाजिक विकास योजना अंतर्गत 1 करोड रुपए की निधि मंजूर

मोर्शी-वरुड तहसील के गांवों का किया जाएगा विकास

  • विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयासों से निधि उपलब्ध

मोर्शी/दि.26 – वरुड-मोर्शी तहसील में नागरी व ग्रामीण क्षेत्र की अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटकों की बस्तियों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने के लिए डॉ. बाबासाहब आंबेडकर सामाजिक विकास योजना अंतर्गत साल 2021-22 के लिए बजट में प्रावधान किया गया है. जिसमें जामगांव, खडका, पुसला, जरुड, टेभुरखेडा, राजुरा बाजार, अंबाडा, लोणी, गव्हाणकुंड, बेनोडा, हिवरखेड यहां के विविध विकास कार्यो के लिए 1 करोड रुपए की निधि शासन व्दारा उपलब्ध करवायी गई है. सामाजिक विकास योजना अंतर्गत तहसील स्थित गांवों का विकास किया जाएगा.
मोर्शी-वरुड तहसील के गांवों में अनुसूचित जाति व नवबौद्ध घटकों की बस्तियों के विकास हेतु निधि उपलब्ध करवायी जाए ऐसी मांग विधायक देवेंद्र भुयार ने सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे से की थी. जिसमें सामाजिक न्यायमंत्री धनजंय मुंडे ने विधायक भुयार की मांग की दखल लेते हुए 1 करोड रुपए की निधि उपलब्ध करवायी. इस निधि से मोर्शी-वरुड तहसील के जामगांव, खडका, पुसला, जरुड, टेभुरखेडा, राजुरा बाजार, अंबाडा, लोणी, गव्हाणकुंड, बेनोडा, हिवरखेड के रास्तों व पुल का निर्माण तथा स्मशान भूमि व दफन भूमि का सौंदर्यीकरण, शाला कम्पाउंड का निर्माण, सभागृह का सौंदर्यीकरण किया जाएगा.
इन 10 गांवों में विकासात्मक कार्यो के लिए 10-10 लाख रुपए सामाजिक विकास योजना अंतर्गत मंजूर किए गए है. इन सभी विकासात्मक कामों को 4 अक्तूबर को अनुमति प्रदान की गई. सामाजिक न्यायमंत्री धनजंय मुुंडे व्दारा उपलब्ध करवायी गई इस निधि से मोर्शी-वरुड तहसील के दस गांवों का विकास कार्य किया जाएगा ऐसी जानकारी विधायक देवेंद्र भुयार ने दी.

Related Articles

Back to top button