वरूड मोर्शी तहसील में कोल्हापुरी बांध निर्मिती हेतु निधि उपलब्ध
विधायक देवेंद्र भुयार के प्रयास
वरूड/दि.19– वरूड-मोर्शी तहसील ड्रायझोन में है. यहां पर बडे पैमाने पर सिंचाई प्रकल्प रहने पर भी पिछले 14 साल से उपेक्षित रहने से सिंचाई का काम रूका है. किसानों को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वरूड-मोर्शी तहसील ड्राय जोन मुक्त करने के लिए मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक ने प्रयास तेज किए है. विधायक भुयार की पहल से कृषि सिंचाई के लिए वरदान साबित होने वाले वरूड-मोर्शी तहसील में कोल्हापुरी पद्धति के नए बांध, द्वार युक्त सीमेंट बांध निर्माण करने का रास्ता खुल गया है. मोर्शी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक देवेंद्र भुयार ने मोर्शी-वरूड तहसील में आठ कोल्हापुरी बांध निर्माण करने के लिए प्रयास कर लगभग 11 करोड 88 हजार 348 रुपए निधि को प्रशासकीय मंजूरी प्राप्त की है. निधि मंजूर करने पर विधायक भुयार ने उपमुख्यमंत्री अजित पवार का आभार माना.