वरुड प्रतिनिधि/दि.३१ – वर्धा के सांसद रामदास तडस ने हाल ही में राज्य के राज्यपाल भगतसिंग कोश्यारी से औपचारिक मुलाकात कर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को नियमित किश्त दिए जाने की मांग के साथ ही २०२१ में नियोजित देवली नगरपालिका यहां पर विविध समारोह के आयोजन का निमंत्रण भी उन्होंने राज्यपाल को दिया. वर्धा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत जिले की सभी नगरपालिकाओं में प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के काम शुरु है.
किंतु लाभार्थियों को समय पर निधि उपलब्ध नहीं किए जाने की वजह से अनेकों घरकुलों के काम बंद पड गए है. अमरावती जिले में भी प्रधानमंत्री आवास योजना के काम को मंजूर दी गई थी. किंतु यहां पर भी नियमित किश्त नहीं दिए जाने की वजह से काम रुक गया है. जिसमें नियमित चरणबद्ध लाभार्थियों को प्रधानमंत्री अवास योजना की निधि दिए जाने के संदर्भ में सांसद रामदास तडस ने राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मांग की और चर्चा भी की.