विदर्भ

नेशनल स्टाफ सिलेक्शन कमिशन परीक्षा में गाडे राज्य में तृतीय

शिवाजी उच्च माध्यमिक शाला में सत्कार

मोर्शी/दि.12– नॅशनल स्टाफ सिलेक्शन कमिशन परीक्षा के नतीजे हाल ही में घोषित हुए है. इस परीक्षा में मोर्शी तहसील के प्रफुल्ल गाडे ने संपूर्ण विदर्भ में प्रथम तथा महाराष्ट्र में तृतीय स्थान प्राप्त किया. तहसील के सावरखेड के किसान परिवार में जन्मे व स्थानीय शिवाजी उच्च माध्यमिक विद्यालय के पूर्व छात्र रहने वाले प्रफुल्ल गाडे की केंद्रीय कर सहायक अधिकारी (इन्कम टॅक्स) के रुप में नियुक्ति हुई है. इस सफलता पर शिवाजी उच्च माध्यमिक स्कूल की ओर से शॉल, श्रीफल व सम्मानचिन्ह देकर उनका सत्कार किया गया. इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक प्रसाद देशमुख,उपमुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख,पर्यवेक्षक मिलिंद ढाकुलकर,उद्धव गिद,परीक्षा प्रमुख अशोक चौधरी,अजय हिवसे,राजेश मुंगसे, संदीप दंडाले, संदीप ठाकरे, राहुल घुलक्षे उपस्थित थे. प्रफुल्ल गाडे ने स्पर्धा परीक्षा व ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों के समक्ष चुनौतियों के बारे में मार्गदर्शन किया. सत्कार कार्यक्रम का संचालन प्रेमा नवरे ने किया. आभार विजय तारापुरे ने माना.

Related Articles

Back to top button