प्रतिनिधि/ दि.२९
दर्यापुर– तहसील के आमला स्थित संत गाडगे बाबा माध्यमिक आश्रम शाला ने इस वर्ष भी उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की परंपरा कायम रखते हुए शानदार सफलता हासिल की. इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम ९६.१५ फीसदी रहा है. मार्च २०२० में ली गई परीक्षा में ५४ विद्यार्थी बैठे. इसमें से १० विद्यार्थी मेधावी श्रेणी में आये है. इसी तरह २७ विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, १२ विद्यार्थी व्दितीय श्रेणी व तृतीय श्रेणी में एक विद्यार्थी का समावेश है. पिछले पांच वर्षों से विद्यालय का परीक्षा परिणाम ९५ प्रतिशत से अधिक ही रहा है. इसी वजह से स्कूल के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की परंपरा इस बार भी कायम रही. ग्रामीण शिक्षा संस्था के अध्यक्ष बालासाहब वानखडे, सचिव शुभमदादा वानखडे ने वक्त-वक्त पर किये मार्गदर्शन के कारण यह परंपरा कायम रह पायी. इस परिणाम का श्रेय स्कूल के मुख्याध्यापक आर.एस.देशमुख, अधिक्षक वी.आर.कडू और सभी शिक्षकों को जाता है.