चांदुर बाजार/ दि. 22- तहसील के श्रीक्षेत्र नागरवाडी में कार्यरत श्री गाडगे महाराज आदिवासी आश्रम शाला को पंचायत समिति अंतर्गत विविध अधिकारियों ने भेंट दी व शाला का मुआयना किया. शाला की शैक्षणिक सेवा के कार्यो की प्रशंसा की तथा संबंधित सभी शिक्षकोे को कुछ सूचना देकर उस सूचना का पालन करने का कहा. मा. वकार खान साहब ने शाला का अनुशासन व संख्या देखकर संतोष व्यक्त किया और संस्था के कार्यो को देखकर भी मन प्रसन्न हो गया. ऐसा मत शालेय पोषण आहार अधीक्षक संजय देवले ने व्यक्त किया. उसके बाद उन्होंने श्री क्षेत्र नागरवाडी के संचालक कार्यालय को भी भेंट दी. संस्था के संचालक तथा मिशन के उपाध्यक्ष बापूसाहब देशमुख ने उनका स्वागत किया तथा संस्था की स्वच्छता और परिसर देखकर भी मन प्रसन्न हो गया, ऐसा भी देवले ने कहा. शैक्षणिक वर्ष की शुरूआत में सर्वाधिकारी पहले आने से संस्था द्बारा श्री संत गाडगे महाराज बालगृह दर्यापुर के संचालक गजानन देशमुख ने श्री गाडगे महाराज गोरक्षण संस्था के प्रमुख सागर देशमुख की उपस्थिति में शाल श्रीफल देकर गुट शिक्षाधिकारी चांदुर बाजार पंचायत समिति के श्री वकार खान, शालेय पोषण आहार अधीक्षक संजय देवले पंचायत समिति शिक्षा विस्तार अधिकारी राजकुमार वसुले, संगणक चालक मनोज धोटे आदि का सत्कार किया गया.
इस अवसर पर जेष्ठ माध्यमिक शिक्षक गोपाल ढोले, जेष्ठ प्राथमिक शिक्षक संजय राउतकर तथा माध्यमिक शिक्षक अतुल रेले उपस्थित थे.