विदर्भ

गडकरी के लेटर बम से वाशिम जिले की राजनीति में हडकंप

वाशिम/प्रतिनिधि दि.१७ – केंद्रीय भार परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे को पत्र लिखकर कहा है कि वाशिम जिले के शिवसेना जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता राष्ट्रीय महामार्ग के काम में बाधाएं ला रहे है. गडकरी के इस लेटरबम से जिले की राजनीति में हडकंप मच गया है. संपूर्ण जिले में यह विषय चर्चाओं में बना हुआ है. इस संबंध में सांसद गवली ने बताया कि सडक विकास कार्य में बाधाएं नहीं आयेगी. संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया गया है. प्रशासन व ठेकेदार का कोई नुकसान नहीं होगा, यह भी शिवसेना की ओर से स्पष्ट किया गया है.
बता दें कि केंद्रीय भार परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में मेढसी से वाशिम के दरमियान हो रहे 12 किमी. बायपास, मालेगांव से रिसोड राष्ट्रीय महामार्ग के एक पुल व शेलु बाजार मार्ग का काम शिवसेना कार्यकर्ताओं व्दारा रोके जाने की जानकारी दी है. इस संबंध में भावना गवली ने बताया कि नागरिकों की शिकायतें आने पर ही नितीन गडकरी के पास जाकर उन्होंने इस बारे में बतलाया है. रिसोड परिसर में गड्ढों के चलते दो लोगों की जान जाने के बाद उस क्षेत्र के शिवसैनिक प्रदीप मोरे ने आंदोलन किया व रास्ते का गड्ढा बुझवाया. जिसपर शिवसैनिकि महादेव ठाकरे ने बताया कि इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई थी, यह शिकायतें भी नितीन गडकरी के पास भेजी गई थी. इसके अलावा उस संदर्भ में जिलाधिकारी को पत्र भी दिया गया. ना कोई आंदोलन और ना कोई तोडफोड करने की जानकारी गवली ने दी. इस दरमियान धमकी सत्र की जांच का गृह विभाग ने पुलिस महासंचालक को पत्र भेजकर रिपोर्ट मांगी है. हालांकि इस संदर्भ में पुलिस अधिक्षक वसंत परदेशी ने बताया कि अब तक उनसे कोई भी रिपोर्ट नहीं मांगी गई है.

Back to top button