भातकुली/प्रतिनिधि दि.२३ – डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ अकोला संलग्नीत श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय अमरावती के विद्यार्थी कृषि मित्र प्रतीक दुर्गे ने ग्रामीण कृषि कार्यानुभव कार्य अंतर्गत ई-फसल सर्वेक्षण एप की जानकारी गांव के चौक-चौक में उपस्थित किसानों को दी.
किसानों को ई-फसल सर्वेक्षण अंतर्गत फसल की जानकारी किस तरह रजिस्टर की जाए जिससे किसानों की परेशानीयां कम हो इस संदर्भ में विश्लेषनात्मक मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर श्री शिवाजी कृषि महाविद्यालय के प्राचार्य चिखले, प्रभारी अधिकारी पाटिल, ठाकरे सर व साबले सर ने भी मार्गदर्शन किया.