विदर्भ

गणेशोत्सव व हिरयाली तीज उत्सव मनाया

राजस्थानी महिला मंडल व्दारा

  • रामदेवबाबा मंगलम सभागृह हुआ आयोजन

वरुड/दि.22 – कोरोना संक्रमण के चलते शहर के राजस्थानी महिला मंडल व्दारा सभी कोरोना नियमों का पालन करते हुए रामदेवबाबा मंगलम सभागृह में गणेशोत्सव के साथ हरियाली जीत उत्सव भी उत्साह के साथ मनाया. विशेष बात यह है कि हिंदू धर्म में हरियाली तीज उत्सव को अनन्य साधारण महत्व है. यह पर्व शंकर-पार्वती के मिलन की स्मृति के रुप में मनाया जाता है. इस पर्व पर सुहासिनी महिला अपने पति की दीर्घायु के लिए उपवास रखती है. इसी तरह अच्छा पति मिलना चाहिए, इसलिए अविवाहित युवतियां भी उपवास रखती है.
इस आयोजन के दौरान विविध खेल, नृत्य व स्पर्धा आयोजित करके दिनभर यह उत्सव मनाया गया. आयोजन के सफलतार्थ महिला मंडल की अध्यक्ष भावना मिश्रा, उपाध्यक्ष कृष्णा खुटेटा, रश्मी फरसोईया, सचिव वर्षा गांधी, कोषाध्यक्ष राखी फरसोईया, सीमा कानूगो, साधना पालीवाल, मीना नाटानी, शारदा चांडक के मार्गदर्श में मंडल की सदस्या एकता कानूगो, दिशा राठी, पूजा अग्रवाल, कीर्ति डंगाईच, नेहा तोडवाल, विनीता कुलवाल, माधुरी राठी, योगिता राठी, माया राठी, नैना पनपालिया ने कार्यक्रम की सफलतार्थ कडी मेहनत की. संचालन मीना नाटानी, ममता खुटेटा व आभार प्रदर्शन वर्षा गांधी ने माना.

Related Articles

Back to top button