नागपुर में एमडी तस्करों का गिरोह दबोचा
होटल में हो रही थी सौदेबाजी

नागपुर / दि. 20- ड्रग्स के खिलाफ चलाई जा रही मुहीम के तहत क्राइम ब्रांच ने एमडी तस्करी में लिप्त दो रैकेट के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करके 33 लाख रूपए कीमत की एमडी बरामद की गई है. सीताबर्डी और कपिलनगर थाने के तहत हुई इस कार्रवाई से एमडी तस्करों में खलबली मच गई है. रैकेट सूत्रधारों की खोजबीन की जा रही है. पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंगल की अगुवाई में डीसीपी राहुल माकणिकर ने क्राइम ब्रांच को ड्रग्स तस्करों के खिलाफ सघन मुहीम चलाने के निर्देश दिए हैं. इसी कडी में यूनिट एक को सीताबर्डी की हनुमान गली स्थित होटल श्री कन्हैया से मुंबई के एमडी तस्करों की बडी खेप की बिक्री के लिए आने का पता चला. इसके आधार पर रविवार की रात होटल में दबिश दी गई. पुलिस को होटल के एक कमरें में वसीम खान इमदाद खान (37), फकीरूद्दीन उर्फ खिल्ली मनुद्दीन कुरेशी (26) निवासी गोवंडी ईस्ट मुुंबई और अब्दुल वसीम अब्दुल नवाब शेख (34) निवासी वाडिया दवाखाना के पास, हंसापुरी, भंडारा रोड मिले. इनकी तलाशी लेने पर आरोपियों के पास 31 लाख रूपए कीमत की 618 ग्राम एमडी मिली. उनमें एमडी, वजन काटा, मोबाइल और दुपहिया सहित 32.48 लाख रूपए का माल बरामद किया गया. वसीम और फकरूद्दीन मुंबई के बडे तस्करों के एमडी खरीदकर नागपुर में बेचते हैं.