नागपुर/दि.08– प्रादेशिक मौसम विभाग ने विदर्भ में 8 अप्रैल के लिए ऑरेंज अलर्ट और 9 से 11 अप्रैल तक यलो अलर्ट घोषित किया है. नागपुर, गोंदिया, अमरावती व अकोला में ऑरेंज अलर्ट दिया गया है. जिसमें गारपीट, मूसलाधार बारिश, 50 किमी प्रति घंटे तक हवाएं, बादलों का गरजना आदि की संभावना जताई जा रही है. इन सभी के कारण फिलहाल विदर्भ का तापमान 35 डिग्री सेल्सिअस से भी नीचे आ गया है.
नागपुर और अमरावती जिले में कल रविवार को बादलों के गरजने के साथ कुछ जगहों पर बारिश हुई. दिनभर बादल छाये हुए थे. शाम को आसमान फिर भरने लगा. परंतु जोरदार बारिश के कोई समाचार नहीं है. विदर्भ के अन्य जिलों में भी 4 दिन का यलो अलर्ट दिया गया है. नागपुर में तापमान 8.1 अंश कम हुआ, जो गिरकर 32.5 तथा कमबेश अकोला छोडकर विदर्भ के सभी जिलों में तापमान 35 के आसपास चल रहा है.