विदर्भ

गैस सिलेंडर में लगी आग

युवक ने दिखाई सतर्कता से बडी अनहोनी टली

पुलगांव प्रतिनिधि/दि. ६ – पुलगांव गौरक्षण परिसर में रहने वाले शिवसेना पुलगांव के संगठन महेश मारकड के घर में जब उनकी मां, अपनी बहु जिसकी आठ दिन पहले प्रसूति हुई, उसके लिए गैस चुल्हे पर सुजी बना रही थी. इस दौरान गैस सिलेंडर में आग लग गई. कुछ देर के लिए भगदड मच गई. मां के चिल्लाने पर पडोस में रहने वाले युवक नितीन तवाडे ने तत्काल जाकर आग पर काबु पाया जिससे बडी अनहोनी टली. जलते सिलेंडर का युवक ने रेग्युलेटर को बाहर निकालकर सिलेंडर को घसीटते हुए बाहर निकालकर पास ही स्थित कुएं में दिया. जिससे बडी अनहोनी टली. परंतु इस दौरान युवक नितीन तवाडे का हाथ बुरी तरह से झुलस गया. घर में इस समय महेश की माताजी, उनकी पत्नी, आठ दिवसीय पुत्र व आठ वर्षीय पुत्री मौजूद थी. युवक ने बताई संतर्कता से आखिर बडी अनहोनी टल गई.

Back to top button