पंछियों के जलपात्र लगाकर पर्यावरण सुरक्षा दिया संदेश
पी.डी.हाईस्कूल में छात्रों ने गौरैया दिवस मनाया
मोर्शी/दि.21– यहां के पी.डी.हाईस्कूल में विश्व गौरैया दिवस मनाया गया. विद्यार्थियों ने पंछियों के लिए अपने हाथों से जलपात्र तैयार किए. बढते शहरीकरण के कारण गौरैया शब्द यह केवल कविता तक सीमित तो नहीं रहता? यह डर निर्माण होने लगा है. इस बात को ध्यान में लेकर गौरैया का संवर्धन करने और इनकी संख्या बढाने की दृष्टि से पार्वतीबाई धर्माधिकारी विद्यालय में विश्व गौरैया दिवस का आयोजन किया गया.
शहर में मिट्टी व कवेलू के घरों की संख्या कम होने से वर्तमान पीढी को चिडियों की चहचहाट सुनना दुर्लभ हो गया है. बढते कांक्रीटीकरण की वजह से पर्यावरण को निर्माण होने वाला खतरा गौरैया की संख्या कम होने का कारण बन रहा है. भीषण गर्मी में पक्षियों की तृष्णा तृप्ती हो इस उद्देश्य से छात्रों ने स्वहाथों से तैयार किए जलपात्र स्कूल परिसर में लगाए और समाज को पर्यावरण सुरक्षा का उत्तम संदेश दिया. इस सराहनीय उपक्रम के लिए स्कूल के मुख्याध्यापक श्रीकांत देशमुख, वरिष्ठ अध्यापिका शुभांगीनी हेडाऊ, वर्षा बावनकर, दुर्गा पाठक, जेष्ठ शिक्षक किरण वरूडकर, समीर श्रीराव व सुनील नागले का मार्गदर्शन मिला.