प्रतिनिधि दि.१८
बुलढाणा– कक्षा १२वीं की परीक्षा में ७९.३८ प्रतिशत अंक प्राप्त होने के बाद भी केवल अंग्रेजी विषय में कम अंक मिलने से विचलित हुए एक १८ वर्षीय किसान परिवार के लडके ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह सनसनीखेज घटना चिखली तहसील के कव्हाला गांव में १७ जुलाई की सुबह ५ बजे घटी. विनायक संतोष लांडे (१८) यह फांसी लगाकर आत्महत्या करने वाले विद्यार्थी का नाम है. विनायक ने कॉमर्स से कक्षा १२वीं की परीक्षा दी थी. इस परीक्षा में उसे ७९.३८ प्रतिशत अंक मिले थे. जबकि अंग्रेजी विषय में ५६ प्रतिशत अंक प्राप्त होने के बाद भी उसे अपने अंक कम लग रहे थे. इस तनाव में आकर उसने शुक्रवार की सुबह ५ बजे खेत में जाकर आम के पेड की टहनी से फांसी लगाकर इहलिला समाप्त कर ली. जब मॉर्निंग वॉक के लिए कुछ नागरिक गए तब उन्हें विनायक फांसी के फंदे पर झुलता हुआ दिखाई दिया. इसके बाद लोगों ने विनायक के परिवार को जानकारी दी. इस घटना की सूचना मिलते ही अमडापुर पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा करने के बाद विनायक की लाश का पोस्टमार्टम कराया और लाश परिजनों को सौंफ दी. विनायक के पीछे पिता संतोष लांडे, मां सविता, बहन गायत्री ऐसा भरापुरा परिवार है. वह बुलढाणा के सहकार मंदिर का छात्र था. पढने लिखने में होशार बताया जाता है. उसके पार्थिव पर शोकाकुल वातावरण में दोपहर के समय अंत्यसंस्कार किया गया.