विदर्भ

साप्ताहिक बाजार में गंदगी से दिलाए निजात

भाजपा के रवींद्र मोरे की पालिका से अपील

मोर्शी/दि.20– स्थानीय साप्ताहिक बाजार में गंदगी और अतिक्रमण से सभी दुकानदार और नागरिक परेशान हो जाने की शिकायत भाजपा नेता रवींद्र मोरे ने पालिका मुख्याधिकारी को निवेदन देकर की है. उन्होंने कहा कि पालिका को पहले भी शिकायतें दी गई, लेकिन कार्रवाई का केवल दिखावा कर इतिश्री कर ली जाती है. मोरे ने सभी क्षेत्र में साफसफाई और आवारा कुत्तों का बंदोबस्त करने की मांग उठाई है.

* 3 करोड के चबूतरे
मोरे ने बताया कि विशेष निधि से साप्ताहिक बाजार में चबूतरे बनाए गए. 3 करोड की लागत से बनाए गए चबूतरे तैयार होकर 2 वर्ष हो गए है. किंतु वहां दैनंदिन मार्केट नहीं लगता. सब्जी दुकानदार जयस्तंभ चौक पर अतिक्रमण कर दुकानें लगा रहे हैं जिससे रोड पर चलना दुर्भर हो गया है. चबूतरों का हर्रास कर वहीं सब्जी मार्केट लगाने की मांग रवींद्र भोरे ने की. उसी प्रकार निवेदन में शहर में बढ रहा सूअरों का त्रास भी बढ गया है. उससे भी निजात दिलाने की मांग पालिका से की है. सूअरों का व्यवहार करने कोपरा अथवा चांदूर बाजार रोड की स्मशान भूमि के पास जगह देने का सुझाव मोरे ने पालिका को दिया.

Related Articles

Back to top button