विदर्भ

रेलवे टिकट ऑनलाइन निकालना और भी सरल

आयआरटीसी की नई वेबसाइट का लोकार्पण

नागपुर प्रतिनिधि/दि.५ – इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिझम कॉर्पोरेशन (आयआरटीसी) की नई वेबसाइट से अब ऑनलाइन टिकट निकालना और भी सरल हो गया है. नए वर्ष के पहले ही दिन नई वेबसाइट का लोकार्पण किया गया. अनेक यात्री ऑनलाइन टिकट बुक करते है फिर भी टिकटों के लिए बुकिंग केंद्रो पर लंबी-लंबी कतारे लग रही है. जिसमें रेलवे टिकट निकालना सरल हो इस उद्देश्य को लेकर नई वेबसाइट का लोकार्पण किया गया है. https://www.irctc.co.in/nget/train-search यह नई वेबसाइट है. इसमें ओपनिंग पेज पर सभी जानकारियां उपलब्ध है. उदारहणार्थ स्टेशन का नाम, तारीख, क्लास का उल्लेख है. आवेदन में जो भी जानकारी भरी जाएगी उसके अनुसार दूसरे पेज पर गाडी का नाम, समय सारणी, आसन क्षमता किराया आदि संबंधित जानकारी एक ही जगह पर प्राप्त होगी. तारीख बदलनी होगी तो बुक में ही आगे की तारीख में टे्रन में जगह है या नहीं इसकी भी जानकारी प्राप्त होगी. इतना ही नहीं टिकट निकालते समय कितना वेटिंग है इसकी जानकारी पहले ही उपलब्ध करा दी जाएगी.

Related Articles

Back to top button