* गांजा तस्करी में पकडा गया था भाई
* बिजनेसमैन की पत्नी सहित कई हैं शिकार
नागपुर /दि.21– बिजनेसमैन की पत्नी के लिए गुलछर्रे उडाने का प्रबंध करनेवाले जिगोलोे का नेटवर्क दिल्ली-मुंबई सहित कई राज्यों में फैला हुआ है. वह जिगोलो के साथ नशे के कारोबार से भी जुडा हुआ है. उसके रैकेट के चंगुल में फंसकर कई महिलाएं और युवतियां बर्बाद हो गई हैं. खुद की बदनामी होने से उनके परिजन भी मुंह नहीं खोल रहे हैं. पुलिस शिकायत नहीं आने का बताकर कार्रवाई नहीं करने का बता रही हैं.
सोमवार को इस प्रकरण का खुलासा किए जाने के बाद से शहर के कारोबार जगत में हंगामा मचा हुआ है. शहर के एक बडे बिजनेसमैन ने परिजनों की मदद से पत्नी को वर्धा रोड की एक पॉश होटल में जिगोलो के साथ रात बिताते हुए पकडा था. उसने पत्नी की क्लिपिंग भी बना ली थी. पत्नी की पुलिस से शिकायत भी की थी. लेकिन बदनामी को देखते हुए उसे वापस ले लिया था. इस प्रकरण में लिप्त जिगोलो को लेकर कई चौंकानेवाले खुलासे हो रहे हैं. शहर के कई धनाढ्य और मॉडर्न परिवार के महिलाएं और युवतियां उससे जुडी हुई हैं. सोशल मीडिया अकाउंट से ही महिलाओं में उसके आकर्षण का पता चल जाता है. उनके साथ वह-वह अक्सर रात में शहर के पॉश पब और लाउंज की पार्टी में दिखाई देता है. इन पार्टी में जमकर ड्रग्ज का सेवन किया जाता है. तडके तक चलनेवाली इन पार्टियों को पुलिस का भी संरक्षण मिला हुआ है. नशा सिर पर चढने के बाद महिलाओं से मस्ती करना आसान हो जाता है.
जिगोलो के भाई को उसके साथी सहित साल भर माह पहले एनडीपीएस सेल ने गिट्टीखदान में गांजे की तस्करी में गिरफ्तार किया था. उस वक्त भी जिगोलो संदेह के दायरे में आया था. लेकिन परिवार से अलग रहने का बताकर वह बच गया था. जिगोलो के भाई का साथी कुख्यात अंडा गैंग से जुडा है. अंडा का वर्षों से गांजा और एमडी तस्करी में लिप्त होने का आरोप है. गिट्टी खदान पुलिस द्वारा उसे बचाये जाने की शिकायत हमेशा होती है. स्थानीय जिगोलो के पास कमाई का कोई जरिया नहीं है. इसके बावजूद वह पॉश फ्लैट में रहने और लक्झरी कारों में घुमने की चर्चा है. पब में टेबल बुक करने के लिए 25 हजार रुपए खर्च करने होते है. वहां की अधिकांश पार्टी में उसकी मौजूदगी रहती है. संचालक उसकी आवभगत करते नजर आते है. यह देखकर ही महिलाएं उनकी ओर आकर्षित होती है. जिगोलो को शहरों में फैले रैकेट और ग्राहक लाने से पब-लाउंज संचालकों से हर माह बडी रकम मिलती है. जिसके कारण वह ऐश करने की चर्चा जोरों पर शुरु है.
* 50 हजार में एक रात का सौदा
बिजनेसमैन की पत्नी के साथ पॉश होटल में पकडे गए जिगोलो को एक रात के 50 हजार रुपए देना तय हुआ था. पकडे जाने पर आरंभ में महिला और जिगोलो दोनों में दोस्ती होने का बता रहे थे. प्रकरण पुलिस के सामने जाने का पता चलने पर जिगोलो ने एस्कार्ट सर्विस से जुडे होने का खुलासा किया था. जिसके बाद पति बदनामी की चिंता से शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर हो गया.