विदर्भ

नागपुर से तीन साल पहले लापता हुई लडकी अकोला में मिली

प्रेमी के साथ कर लिया है विवाह, दोनों को पूछताछ हेतु लिया गया हिरासत में

नागपुर/दि.19 – तीन वर्ष पहले कपील नगर पुलिस थाना क्षेत्र से लापता हुई 17 वर्षीय अल्पवयीन युवती को अपराध शाखा के अनैतिक मानवी वाहतुक प्रतिबंधक पथक ने अब तीन वर्ष बाद अकोला के रिधोरा परिसर से खोज निकाला है. साथ ही पता चला है कि, उक्त युवती ने अपने प्रेमी से विवाह कर लिया है. ऐसे में उक्त युवती तथा उसके प्रेमी पति को इस पथक ने अपने कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई के लिए कपील नगर थाना पुलिस के हवाले किया.
जानकारी के मुताबिक उक्त युवती 30 अगस्त 2020 की सुबह कॉलेज में एडमिशन के लिए जाने की बात कहकर अपने घर से निकली थी. लेकिन बाद में वापिस नहीं लौटी. ऐसे में उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु करने के साथ ही 1 सितंबर 2020 को कपील नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. लेकिन उसके बावजूद उसका कही कोई सुराग नहीं मिला. ऐसे में मामले की जांच अपराध शाखा के एएचटीयू पथक के पास सौंपा गया. इसके बाद पुलिस ने तकनीकी रुप से जांच करते हुए पता चलाया कि, फिलहाल उक्त युवती अकोला के रिधोरा में है. यह जानकारी मिलते ही पुलिस का एक पथक तुरंत अकोला के लिए रवाना किया गया और रिधोर परिसर से उक्त युवती को खोज निकाला गया, जो अब 20 वर्ष की हो चुकी है और उसने अपने प्रेमी से विवाह भी कर लिया है. ऐसे में पथक ने युवती सहित उसके प्रेमी पति को अपने कब्जे में लेकर दोनों को अगली कार्रवाई के लिए कपील नगर पुलिस के हवाले किया. यह कार्रवाई एचएचटीयू की प्रमुख रेखा संकपाल के मार्गदर्शन में समाधान बजबलकर, लक्ष्मीछाया तांबुसकर, ज्ञानेश्वर ढोके, मनिष पराए, दीपक बिंदाने, शरीफ शेख, ऋषिकेश डुंबरे, आरती चव्हाण व अश्विनी खोडपेवार के पथक द्बारा की गई.

Related Articles

Back to top button