मुख्य समाचारविदर्भ

इतवारी स्टेशन से बच्ची का अपहरण

सीसीटीवी के जरिए पकडा गया आरोपी

नागपुर/दि.17 – यहां के इतवारी रेल्वे स्टेशन पर एक व्यक्ति अपनी छोटी बच्ची को साथ लेकर टिकट निकालने हेतु पहुंचा और जब वह व्यक्ति बच्ची को अपने पास खडा रखकर टिकट निकाल रहा था. तभी उसकी नजर बचाकर एक अज्ञात व्यक्ति ने उसकी बच्ची को अपने साथ लेकर भागा. ऐसे में बेटी नदारद दिखाई देने पर पिता ने उसकी खोजबीन करनी शुरु की. साथ ही रेल्वे पुलिस को भी सूचित किया, तो रेल्वे पुलिस ने तुरंत ही मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगालने शुरु किए, तो एक व्यक्ति उस बच्ची को साथ ले-जाकर दिखाई दिया. ऐसे में पुलिस ने तुरंत पीछा कर उस व्यक्ति को नागपुर रेल्वे स्टेशन से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. साथ ही उसके कब्जे से उक्त बच्ची को बरामद कर उसे उसके पिता के हवाले किया गया.
पता चला है कि, उक्त आरोपी बच्ची को अपने साथ लेकर किसी अन्य राज्य में भागने की तैयारी कर रहा था.

Back to top button