विदर्भ

नागपुर में बालिका का अपहरण, पुलिस ने 45 मिनट में खोज निकाला

आरोपी निकला कुख्यात अपराधी और मर्डरर

* बेलतरोडी थानेदार की तत्परता
नागपुर /दि.5– एक परिचित महिला की पांच साल की बेटी का अपहरण कर उसे 20 हजार रुपए फिरौती मांगने वाले आरोपी को बेलतरोड पुलिस थानेदार कवाडे की तत्परता से केवल पौने घंटे में ढुंढ निकाला. आरोपी को दबोचकर बालिका को सकुशल उसकी मां से मिलाया गया. नागपुर में रविवार को भरी दोपहर यह प्रकरण हुआ. जिससे खलबली मची. आरोपी सूर्या उर्फ मिलिंद बघेल (29, बूटी बोरी) कुख्यात है. उस पर अनेक मामले दर्ज है. पिछले अक्तूबर में वह हत्या के आरोप से जेल से छुटकर आने की भी जानकारी पुलिस ने दी.
केवल 45 मिनट में बालिका के अपहरणकर्ता का पता लगाने वाली टीम में थानेदार मुुकुंद कवाडे, श्रीकांत गोरडे, नारायण घोडके, मनोज गभने, विवेक श्रीपाद, नितिन व्यवहारे, अतुल माने, अंकुश चौधरी का समावेश है.
पुलिस ने बताया कि, रविवार दोपहर 4 बजे संबंधित महिला वर्धा रोड की होटल तृप्ति के पास सिटी बस का इंतजार कर रही थी. उसी समय आरोपी सूर्या निजी ऑटो रिक्शा से वहा धमका. उसने बालिका को जबरदस्ती उठाया और भाग निकला. फिर उसने महिला को फोन कर 20 हजार रुपए की फिरौती मांगी. पैसे नहीं दिये, तो बच्ची को मार डालने की धमकी दी. महिला ने 4.15 बजे बेलतरोडी थाने में पहुंचकर शिकायत दी.
थानेदार कवाडे ने फौरन मौके पर पहुंचकर तीन जांच दल विभिन्न दिशाओं में दौडाये. एक कर्मचारी ने आरोपियों को 10 हजार रुपए देने की तैयारी दर्शायी. उन्होंने स्वयं को महिला का रिश्तेदार बताया. आरोपी सूर्या ने उन्हें डोंगरगांव के पास आने कहा. किंतु उसे भी शक हो गया. उसने तुरंत मोबाइल स्वीच ऑफ किया. पुलिस ने उसके हैंडसेट की लास्ट लोकेशन लेकर तलाश शुरु की. सर्विस रोड पर नीले रंग की फ्राक पहनी बालिका को लेकर एक व्यक्ति पैदल जाते दिखाई दिया. तुरंत पुलिस टीम ने उसे रोका, पूछताछ की. उसने नाम गलत बताया. फिर पुलिस ने अपना अंदाज इस्तेमाल किया. तुरंत आरोपी ने बच्ची के अपहरण करने की बात स्वीकार कर ली. बच्ची को सही सलामत महिला के हवाले किया गया.

Back to top button