![girl-teaching-the-farmer-amravati-mandal](https://mandalnews.com/wp-content/uploads/2020/07/WhatsApp-Image-2020-07-30-at-11.18.27-AM-780x470.jpeg?x10455)
प्रतिनिधि/दि.३०
नांदगांव खंडेश्वर – यवतमाल के मारोतराव वादाफले कृषि महाविद्यालय की छात्राओं ने खेतों की मेड पर जाकर किसानों को कंपोस्ड खाद के विषय में जानकारी दी. कृषि महाविद्यालय की छात्रा प्रांजल अनंतराव काले ने किसानों को जानकारी देते हुए बताया कि, देश में रासायनिक खादों का आगमन होने के पूर्व गोबर खत, कंपोस्ड खत, गाल का खत व अलग-अलग खादों का उपयोग किसान अपनी फसलों के लिए यह करते थे. कालांतर पर रासायनिक खदों का इस्तेमाल किये जाने लगा. परिणाम स्वरुप फसलों पर इसका दुष्परिणाम हुआ. इतना ही नहीं जमीन पर भी उसका दुष्परिणाम हुआ. ऐसा उपस्थित किसानों को कृषि महाविद्यालय की छात्राओं ने बताया कंपोस्ड खाद की आवश्यकता किसानों को बतायी. इस समय महाविद्यालय के प्राचार्य ठाकरे व प्राध्यापिका चावरे ने भी किसानों का मार्गदर्शन किया. इस अवसर पर कृषि सहायक सुनिल तेलखाडे, गांव के सरपंच अरुण भगत, उपसरपंच अरुण लाड व किसान सुभाषराव लाड, अमोल लाड, नारायण सातंगे, हरिदास सातंगे उपस्थित थे.