विदर्भ

युवती ने जहर गटका

प्यार के चक्कर में आत्महत्या करने का रिश्तेदारों को संदेह

  • खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के डोंबाला की घटला

खल्लार/दि.11 – प्यार के चक्कर में 22 वर्षीय युवती ने जहर पीकर आत्महत्या कर ली, ऐसा संदेह मृत युवती के रिश्तेदारों ने व्यक्त किया है. यह घटना खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के डोंबाला में कल सुबह घटी. संदेहास्पद युवक के खिलाफ जब तक अपराध दर्ज नहीं किया जाता, तब तक लाश स्वीकार करने से रिश्तेदारों ने मना कर दिया था.
जानकारी के अनुसार डोंबाली निवासी 22 वर्षीय युवती गांव के एक निजी अस्पताल में परिचारिका के रुप में काम करती थी. अस्पताल के समीप एक मेडिकल स्टोअर में काम करने वाले गांव के ही एक युवक के साथ उसके प्रेम संबंध जुडे. इस प्यार के चक्कर में युवती ने घातक कदम उठाते हुए जहर गटक लिया, ऐसा कहा जा रहा है. 10 फरवरी की सुबह 8 बजे युवती अस्पताल में काम करने गई और वहीं उसने जहर गटक लिया. यह बात समझ में आते ही उस युवती को इलाज के लिए दर्यापुर के उपजिला अस्पताल ले जाया गया. मगर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया. दोपहर 2 बजे युवती की लाश पर पोस्टमार्टम किया गया. मगर जब तक युवती को आत्महत्या के लिए प्रेरित करने वाले युवक के खिलाफ अपराध दज्र नहीं किया जाता, तब तक लाश स्वीकार नहीं करेंगे, ऐसी भूमिका रिश्तेदारों ने अपनाई. इसलिए कुछ देर के लिए तनाव के स्थिति निर्माण हुई थी.

तहकीकात के बाद निर्णय लेंगे

इस मामले की तेजी से तहकीकात की जा रही है. जांच के बाद उचित निर्णय लेकर आगे कार्रवाई की जाएगी.
– विनाय लंबे, थानेदार खल्लार

Back to top button