विदर्भ

माता-पिता न रहने वाली युवती का कन्यादान

संतरा नगरी में लोकेश अग्रवाल दंपत्ति का स्तुत्य उपक्रम

वरुड/3 मार्च – युवा व्यापारी संघ के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने एक ब्राम्हण युवती को धर्मकन्या मान कन्यादान कर उसका शुभ विवाह करवाया. इतना ही नहीं बिन माता-पिता की इस युवती के विवाह का संपूर्ण खर्च कर सामाजिक बंधुता निभाने पर अग्रवाल दंपत्ति का सभी क्षेत्र से अभिनंदन किया जा रहा है.
हिंदू धर्म में कन्यादान को अनन्य महत्व है. जिसके अनुसार शहर के प्रसिध्द उद्योजक संतोषकुमार अग्रवाल के ज्येष्ठ पुत्र तथा युवा व्यापारी संघ केे अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने शनिवार पेठ परिसर के राधाकृष्ण मंदिर में अनाथ युवती को धर्मकन्या मान उसके विवाह की जिम्मेदारी ली और उसके अनुसार वरुड के किसनदास लश्करे की नातिन चि.सौ.कां पूजा का मध्यप्रदेश के बर्‍हानपुर निवासी नंदकिशोर बरागी के पुत्र चि. हर्षल के साथ विवाह करवाने का संकल्प लिया एवं अंगारिका चतुर्थी के शुभ मुहूर्त पर हिंदू रिती रिवाज से कोरोना महामारी के सभी नियमों का पालन कर 15 से 20 लोगों की उपस्थिति में शहर के राधाकृष्ण मंदिर में लोकेश व पूजा अग्रवाल दंपत्ति ने पूजा का कन्यादान कर विवाह करवाया. इतना ही नहीं तो आगामी वैवाहिक जीवन के उद्देश्य से कपड़े, बर्तन, गहने देकर उसे स्वयं की बेटी की तरह बिदा किया. पूजा को माता-पिता न होने से उसका पालन पोषण उसके दादा किसनदास लश्करे ने किया. दादाजी की आर्थिक स्थिति नाजुक होने के कारण शहर के प्रसिध्द उद्योजक संतोषकुमार अग्रवाल ने पूजा के विवाह की संपूर्ण जिम्मेदारी स्वीकार कर उसका विवाह करवाया. इस कार्य के लिये अग्रवाल परिवार का सर्वत्र अभिनंदन हो रहा है.

Back to top button