विदर्भ

भक्तिधाम में गीता जयंती महोत्सव कल से

14 को गुलाबराव महाराज पालकी प्रदक्षिणा, 15 को महाप्रसाद

चांदूर बाजार/दि.7 – संत गुलाबराव महाराज सेवा संस्था बोराला द्वारा संचालित भक्तिधाम में बुधवार 8 दिसंबर से गीता जयंती महोत्सव का आयोजन किया गया है. सुबह 6 बजे रामभाऊ फुलझेले के हाथों मंगल कलश की स्थापना की जाएगी. रोजाना तड़के 5 से 6 बजे तक काकड़ आरती, 6 से 7 तक योगासन, 7 से 9 तक सामूहिक ज्ञानेश्वरी पारायण, सुबह 10 से 1 बजे तक गाथा भजन, दोप. 2 से 4 बजे तक ज्ञानेश्वरी निरुपणस शाम को हरिपाठ, रात 7 से 9 बजे तक हरिकीर्तन होगा.
8 से 14 दिसंबर तक आयोजित इस महोत्सव में उमेश महाराज जाधव, मनोज महाराज सातंगे, हरिओम महाराज निंभोरकर, पंकज महाराज पोहोकार, श्यामसुंदर महाराज निचत, ज्ञानेश्वर महाराज वाघ, श्रीधर महाराज आवारे के कीर्तन होंगे. 14 की दोपहर 2 बजे संत गुलाबराव महाराज का दिंडी पालकी समारोह प्रारंभ होगा. पालकी द्वारा नगर प्रदक्षिणा की जाएगी. 15 दिसंबर की सुबह 9 से 10.30 तक काले का कीर्तन, 10.30 से 11.30 बजे तक वैष्णव पूजन होगा. लक्ष्मण इंगोले, उत्तम गोहत्रे व अंबादास उगले वैष्णव पूजन करेंगे. विशेष कार्यक्रम अंतर्गत सुबह 11 से 12 बजे तक ज्ञानेश्वर कन्या पुरस्कार, शहीद स्मृति पुरस्कार, उत्कृष्ट किसान पुरस्कार, महिला किसान पुरस्कार प्रदान किया जाएगा. इस वर्ष स्व. प्रफुल्लता ठाकरे की स्मृति में ज्ञानेश कन्या पुरस्कार डॉ. अंबादास खुले को प्रदान किया जाएगा. भक्तों से इस उत्सव का लाभ लेने का आवाहन आयोजकों ने किया है.

Related Articles

Back to top button