हाई प्रोफाइल मामले में 9 लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज
नागपुर/ दि.13 – नागपुर के 9 लोगों ने मिलकर वर्धा के एक अनाज व्यापारी को करीब 2 करोड रुपए का चुना लगाकर धोखाधडी की. धोखाधडी करने वालों में व्यापारी के दोस्त भी शामिल है. 2 करोड रुपए की रकम देने पर एक कंपनी 3.20 करोड रुपए ऑनलाइन जमा करेगी, ऐसा बहाना बनाकर यह धोखाधडी की. पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ धोखाधडी का अपराध दर्ज किया है. इसमें कुख्यात आशिफ रंगुणवाला का भी समावेश है.
जॉय हरीभाई चंदाराणा (49, हिंगणघाट, वर्धा) यह पीडित व्यापारी का नाम है. चंदाराणा व शीलदेव को उनके दोस्त हितेश रेवतकर, जयंत वानखेडे, अविनाश भोरेकर ने संपर्क किया और ‘ट्रेड प्राफिट फंड’ (टीपीएफ) इस कंपनी में अगर 2 करोड रुपए निवेश किये, तो कंपनी आरटीजीएस के माध्यम से 3.20 करोड रुपए देंगी, ऐसा बहाना बनाया. चंदाराणा व देव ने उनके बोलने पर विश्वास रखते हुए प्रति 1 करोड रुपए निवेश करने की तैयारी जताई. तीनों ने बताए अनुसार चंदाराणा ने 2 करोड रुपए की रकम भालदारपुरा निवासी आसिफ रंगुनवाला की रंगुनवाला बिल्डिंग स्थित भगर एण्ड कंपनी में 8 मार्च को जमा कराये. वह कंपनी सत्येंद्र शुक्ला नामक व्यक्ति ने खोल रखी थी. गोदाम में रुपए जमा करता हूं, ऐसा कहकर मेहुल मार्डिया उर्फ गणपत वह रुपए लेकर गया. परंतु इसके बाद कंपनी की ओर से रुपए बैंक खाते में नहीं आये. इसपर चंदाराणा व देव ने रेवतकर, वानखेडे व भोरेकर से संपर्क साधा. जल्द ही रुपए जमा होंगे, ऐसा बताया, मगर रुपए जमा ही नहीं हुए. धोखाधडी होने की बात समझ आते ही चंदाराणा ने गणेशपेठ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने आसिफ रंगुनवाला, सत्येंद्र शुक्ला, अविनाश भोरेकर, हितेश रेवतकर, जयंत वानखेडे, मेहुल मार्डिया उर्फ गणपत, कैलाश उर्फ विलास नरवाडे, अजय अग्रवाल उर्फ सुलतान तहेखान, विवेक अग्रवाल के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया.
ऑडिओ क्लिप और ‘दो’ का ‘गेम’
चंदाराणा को रुपए देते समय मन में कुछ शंका हुई. मगर उन्होंने तीनों आरोपियों पर विश्वास रखते हुए नगद 2 करोड रुपए की राशि दी. कंपनी की ओर से रुपए न मिलने के कारण बेचैन रहते समय वानखेडे ने कंपनी के मुंबई स्थित एजेंट कैलाश उर्फ विलास नरवाडे और अजय अग्रवाल उर्फ सुलतान तहेखान से संपर्क साधकर दोनों पीडित व्यापारी को धीरज देने का नाटक किया और विवेक अग्रवाल ने चंदाराणा को फोन कर रुपए कही नहीं जाएंगे, ऐसा धीरज दिया. परंतु कुछ देर बाद चंदाराणा के मोबाइल पर आसिफ रंगुनवाला व सत्येंद्र शुक्ला के बीच हुई चर्चा का रिकॉर्डिंग प्राप्त हुआ. उसमें दोनों आरोपी चंदाराणा समेत दो लोगों का गेम बजाने की बात कह रहे थे.