धारणी/दि.15 – मेलघाट में महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत विभिन्न काम किये जाते है. इन सभी कामों पर ध्यान देने के लिए ग्रामरोजगार सेवक को वेतन, यात्रा व अल्पोपहार के लिए मानधन दिया जाता है. मगर नये शासन निर्णयानुसार न देते हुए प्रचलित तरीके से होली के पूर्व अदा किया जाए, ऐसी मांग को लेकर धारणी तहसील के ग्रामरोजगार गारंटी सेवक संगठना की ओर से राज्यमंत्री बच्चू कडू को ज्ञापन सौंपा.
मेलघाट में महाराष्ट्र ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत वृक्षारोपण, देखभाल, नए गहरीकरण, खेत बांध, इन कामों के साथ विभिन्न काम किये जाते है. काम पर आने वाले मजदूरों की हाजिरी लेना, उनकी हाजिरी पुस्तक तैयार कर वरिष्ठों को भेजना आदि काम किये जाते है. ऐसा होने के बाद भी रोजगार सेवकों को मार्च 2021 से अब तक मानधन नहीं मिला. जिससे उनके परिवारों पर भुखे मरने की नौबत आ गई. इसी तरह उन्हें सप्ताह में कई बार तहसीलस्तर पर पंचायत समिति में डिमांड लेकर हाजिरी पत्र के लिए जाना पडता है. इसके लिए उन्हें यात्रा खर्च वक्त पर मिलना जरुरी है, परंतु वर्षों तक उन्हें यात्रा खर्च व भत्ता खर्च नहीं मिलता. जिससे उनकी आर्थिक स्थिति खराब होने लगी है. पहले ही मानधन अदा करने की पध्दत मेलघाट के रोजगार सेवकों के लिए लाभदायक थी, मगर नये शासकीय निर्णय के कारण नुकसान हो रहा है, इसलिए प्रचलित तरीके से मानधन अदा किया जाए. ज्ञापन सौंपते समय राजू जावरकर, गजानन मानके, रामकिसन बारव्हान, हिरालाल पाठणकर, सुधीर जावरकर, अनिल भिलावेकर, मोतीलाल मावस्कर, दीपक भारवे, रामकिसान जावरकर आदि उपस्थित थे.