महेंद्री जंगल आरक्षित परिसर को पर्यटन क्षेत्र का दर्जा दें
विधायक देवेंद्र भुयार (Devendra Bhuyar) ने की वन मंत्री से मांग
वरुड/दि. 5 – वरुड तहसील स्थित सातपुडा की तलहटियों में बसा महेंद्री जंगल आरक्षित परिसर को वन पर्यटक क्षेत्र का दर्जा देने की मांग वरुड, मोर्शी के विधायक देवेंद्र भुयार ने वनमंत्री संजय राठोड से की है. विधायक भुयार ने वनमंत्री राठोड के साथ इस विषय को लेकर सविस्तार चर्चा की. चर्चा के दौरान विधायक भुयार ने बताया कि वरुड वन परिक्षेत्र 10 हजार 200 हेक्टर से भी अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है. जंगल को लगकर सातपुडा के पर्वत श्रखंला है. वर्धा ड्रायर्वशन सुपर एक्सप्रेस कैनल तथा शक्ति,जीवना ,चूडामन ,सोकी नदियां इसी पर्वत से होकर तहसील में बहती है.
उसी प्रकार भेमडी, झंटामझीरी, शेकदरी, नागठाना 1, नागठाना 2, सातनुर, पुसली, वाई, पंढरी, मध्यम प्रकल्प, पंढरी प्रकल्प, यहां स्थित है. तथा जंगल में तेंदुएं, भालू, नीलगाय, हिरन, जंगली सूअर आदि प्राणी भी जंगल में है. इसके अलावा अनके पक्षी, पुष्पों की अनेक प्रजाती तथा वन औषधी परिसर में उपलब्ध है. साथ ही अनेक प्रकार के पेड भी यहां है. 108 साल पुराना विश्रामगृह भी यहां पर है जिसकी वजह से महेंद्री जंगल को आरक्षित संवर्धन क्षेत्र तथा पर्यटन क्षेत्र का दर्जा दिया जाए,ऐसी मांग विधायक भुयार ने वनमंत्री राठोड से की है.