नागपुर/प्रतिनिधि दि.१२ – शहर के व्यापारियों ने मुफ्तखोरी की मानसिकता से बाहर आना चाहिए. यह जगह मुफ्त दो, वह चीज सस्ती दो, ऐसी मांग नहीं करना चाहिए, बल्कि व्यापारियों ने अपने पैसे से जगह खरीदनी चाहिए. उससे पैसा कमाना चाहिए और इस जरिये अपना व अपने शहर, राज्य एवं देश का विकास करना चाहिए. इस आशय की सलाह केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी द्वारा गत रोज शहर के व्यापारियों को दी गई.
गत रोज नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स (एनवीसीसी) के साथ केंद्रीय मंत्री गडकरी ने ऑनलाईन संवाद साधा. इस अवसर पर उपरोक्त सलाह देने के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री गडकरी ने व्यापारियों से कहा कि, आप सभी व्यापारी है और करोडों रूपये खर्च करते हुए दोगुना लाभ कमाते है, लेकिन व्यवसाय शुरू करने हेतु जगह मुफ्त में मांगते है, यह ठीक नहीं है. क्योंकि ऐसा करने से आम जनता द्वारा जन प्रतिनिधियों की आलोचना की जाती है. अत: शहर के सभी व्यापारी संगठनों ने एकजूट होते हुए जगह खरीदनी चाहिए और वहां पर खूद का होलसेल मार्केट व बाजारपेठ स्थापित करना चाहिए. इसके लिए भले ही सरकार की ओर से कम कीमत में जगह उपलब्ध करायी जायेगी, लेकिन मुफ्त कभी नहीं मांगना चाहिए और ऐसी मानसिकता से भी बाहर आना चाहिए.
इस समय केंद्रीय मंत्री गडकरी ने यह भी कहा कि, नाग विदर्भ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने अगुआई करते हुए रिंग रोड के पास 10 से 12 एकड क्षेत्रफलवाली जमीन में ट्रान्सपोर्ट प्लाझा साकार करना चाहिए. जहां पर बैंक, होटल, गोदाम, ट्रक पार्किंग व दुरूस्ती तथा ट्रक ड्राईवर व कंडक्टर के रहने की व्यवस्था होनी चाहिए. अमरावती मार्ग व रिंगरोड ऐसे दो स्थानों पर ट्रान्सपोर्ट प्लाझा बन सकते है. जिसके लिए एनवीसीसी द्वारा प्रयास किये जाने चाहिए.
इस ऑनलाईन संवाद में एनवीसीसी के अध्यक्ष अश्वीन मेहाडिया, सचिव रामअवतार कोटला तथा पूर्व अध्यक्ष बी. सी. भरतीया आदि उपस्थित थे.