विदर्भ

बकरी ने दिया 5 मेमनों को जन्म

देखने वालों की लगी भीड

वर्धा/दि.24– हिंगणघाट तहसील के भिवापुर में एक बकरी ने एक ही समय पर लगभग 5 मेमनों को जन्म देने की अजीब घटना शुक्रवार को उजागर हुई. यह बात आग की तरह गांव में फैलते ही उसे देखने वालों की भीड उमड पडी.

भिवापुर के गजानन ठाकरे के घर की बकरी ने पांच मेमनों को जन्म दिया. साधारणतः बकरी दो या तीन मेमनों को जन्म देती है. कुछ स्थान पर बकरी चार मेमनों को भी जन्म देने की अजीब घटना घट चुकी है. मगर एक ही समय पर पांच मेमनों को जन्म देने की यह विदर्भ में पहली घटना बतायी जा रही है. गजानन ठाकरे ने अपने बकरी बेचने का व्यवसाय शुरू किया है. वह ठेका पध्दती से खेती का काम करता है. इसके अलावा सब्जी बेचने का काम भी वह कर अपने परिवार का उदरनिर्वाह करते है. वर्तमान में उनके पास पांच बडी बकरियां है. कुछ वर्ष पूर्व उन्होनें एक बकरी खरीदी थी. पिछले वर्ष इस बकरी ने चार मेमनों को जन्म दिया था. इस बार इसी बकरी ने सोमवार को चार मेमनों को जन्म दिया. यह बात आग की तरह फैलते ही गांव के लोग गजानन के घर उस बकरी व्दारा जन्में मेमनों को देखने के लिए भीड लगाना शुरू कर दिए. यह बकरी मिश्र प्रजाती की बतायी जाती है. बारबेरी व उस्मानाबादी प्रजाती की यह बकरी यह क्रॉस ब्रिड रहने की चर्चा भी की जा रही है. वही कुछ लोग पांच मेमनों को जन्म देने वाली यह बकरी गावरान रहने का अंदाज भी व्यक्त किया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button