दर्यापुर/दि.24 – तहसील के कातखेडा के राजेन्द्र मोतीराम वानखडे के घर के वाड़े में बंधा बकरा अज्ञात चोर रात के समय चुरा ले गया. जिसके चलते राजेन्द्र वानखडे ने बकरे की खोजबीन की.
एक-दो दिन बीत जाने के बाद 22 सितंबर को राजेन्द्र वानखडे गांव की सीमा के पास मटन विक्रेता की दूकान में मटन खरीदने गए. वहां मटन खरीदते समय उन्हें बाजू की घास में बकरे का सिर पड़ा दिखाई दिया. वह घर से चुराए हुए बकरे का पाया गया. इस बारे में उन्होंने दूकानदार से पूछताछ की, जिस पर मालूम नहीं यह उत्तर मिला.इस बारे में दोनों में विवाद भी हुआ. आखिरकार इस संबंध में राजेन्द्र वानखडे (50, कातखेडा) ने येवदा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने रोहन ढोके (22, उमरी बाजार) के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.
बकरे को चुराकर उसका मटन वानखडे परिवार को बेचने का प्रयास किया गया था.राजेन्द्र वानखडे ने शिकायत में 15 हजार रुपए का नुकसान होने का भी दावा किया है. पुलिस ने विविध धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया है. आगे की जांच येवदा पुलिस कर रही है.