अन्य शहरमहाराष्ट्रविदर्भ

गोह का वीडियो वायरल करना पडा महंगा

वन विभाग के दल ने दो को किया गिरफ्तार

* पारखेड ग्राम में हुई कार्रवाई
खामगांव/दि.22- शिकार के लिए प्रतिबंधित रहे वन्य प्राणी की गोह को पकडकर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने के प्रकरण में खामगांव तहसील के पारखेड ग्राम के दो आरोपियों को वन विभाग के दल ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. पश्चात अदालत ने इन दो आरोपियों को दो दिन की हिरासत में रखने के निर्देश दिए है.
जानकारी के मुताबिक खामगांव वनपरिक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले खामगांव पश्चिम क्षेत्र के हिवरखेड बीट अंतर्गत पारखेड में अवैध रुप से वन्य प्राणी गोह को पकडा गया. इसका वीडियो निकालकर सोशल मीडिया फेसबुक पर अपलोड किया गया. वायरल वीडियो देखने के बाद वन विभाग के दल ने पारखेड निवासी दत्तात्रय डोबे को पूछताछ के लिए कब्जे में लिया गया तथा इस प्रकरण के आरोपी अर्जुन कुर्‍हाडे को भी कब्जे में लेकर उसके घर की तलाशी ली गई. तब तलाशी के दौरान तराजू, चाकू जैसे साहित्य बरामद हुए. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद अलदात में पेश कर दो दिन के वन रिमांड पर लिया गया है. मामले की जांच वनपाल एम. आर. आंग्रे कर रहे हैं. यह कार्रवाई वनरक्षक जी. पी. पालवे, बी. एम. दाभेराव, जावले, जोशी, वाहन चालक बी. एम. बोंद्रे, मिलिंद इंगले ने की.

Back to top button