विदर्भ

विमान में महिला व्दारा ‘बेल्ट’ में छिपाकर लाया गया सोना जब्त

हवाई अड्डे पर हुई कार्रवाई

* शारजहां से संबंधित महिला पहुंची नागपुर
नागपुर/दि.07– डॉ. बाबासाहब आंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार को तडके एयर अरेबीया के विमान की एक महिला यात्री से 1.25 किलो से अधिक सोना जब्त किया गया है. कस्टम विभाग के अधिकारियों ने यह कार्रवाई की. यह सोना विशेष तौर पर बनाए गए बेल्ट में पेस्ट स्वरुप में छिपाकर लाया गया था.
मुंबई निवासी रेशमा यह शारजहां से एयर अरेबीया फ्लाइट जी-9-415 से नागपुर पहुंची थी. लेकिन कस्टम ड्यूटी बचाकर सोना तस्करी कर ले जाने का उसका प्रयास नागपुर हवाई अड्डे पर सफल नहीं हो पाया. महिला यात्री को संदेहास्पद अवस्था में देख अधिकारियों ने उसकी जांच की तब उसके पट्टे में पेस्ट स्वरुप में 1.270 किलो 24 कैरेट शुद्ध सोना पाया गया. यह पट्टा विशेष रुप से सोने की तस्करी के लिए बनाए जाने की बात कही जा रही है. जब्त किए गए सोने की कीमत 72.29 लाख रुपए है. नागपुर सीमा शुल्क अधिकारी सीमा शुल्क कानून 1962 के तहत आगे की जांच कर रही है. सीमा शुल्क आयुक्त संजयकुमार के निर्देशानुसार व अतिरिक्त आयुक्त धैर्यशील कणसे व पीयूष भाटी के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई. कार्रवाई करनेवाले दल में एयर कस्टम यूनिट व एयर इंटेलिजंस यूनिट, नागपुर कस्टम के सहायक आयुक्त वी. सुरेश बाबू, वी. लक्ष्मीनारायण, अधीक्षक अंजू खोब्रागडे, त्रिदीप पॉल का समावेश था.

Related Articles

Back to top button