नागपुर-दि.8 दुबई से हथोडे में सोने की तस्करी किये जाने की चौकाने वाली जानकारी तीन लूटेरों को गिरफ्तार करने के बाद उजागर हुई. पुलिस ने उन लूटेरों के पास से करीब 337 ग्राम सोना बरामद किया है.
अकरम मलिक दीन मोहम्मद (32), इरशाद खान इशाद खान (21, दोनों नागोैर, राजस्थान) व राहुल हरिश्चंद्र यादव (24, आझमगड, उत्तरप्रदेशश्) यह गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम है. नागौर निवासी मोहम्मद अली जावेद अली (32) यह ऑटो डिलर है. उसका दोस्त दीन मोहम्मद मोती खान यह दुबई में रहता है. कुछ दिन पूर्व मोहम्मद अली नागपुर आया. सेंटर एव्हेन्यू के पैराडाइज होटल में रुका. चार दिन पूर्व मोती खान ने मोहम्मद अली से संपर्क साधा. मेरा दोस्त नागपुर आ रहा है, उसके साथ मैं एप्पल कंपनी के चार मोबाइल व चार घडी भेज रहा हूं, ऐसा बताया. खान ने उसके दोस्त की फोटो मोहम्मद अली को वॉट्सएप पर भेजा.
5 जून के तडके मोहम्मद अली हवाई अड्डे पर गया. उसे गोरखपुर का वकील सहानी दिखाई दिया. उसने दुबई से लाये सामग्री की बैग मोहम्मद अली को दी. मोहम्मद अली ऑटो से आग्याराम देवी चौक पहुंचा. वहां से पैदल होटल की ओर जा रहा था. इस दौरान कार से आये तीन लोगों ने उसे अडाया. उसकी पिटाई कर उसका बैग छिनकर भाग गए. इस मामले में गणेशपेठ पुलिस ने लूटपाट का अपराध दर्ज किया. पुलिस उपायुक्त गजानन राजमाने के मार्गदर्शन वरिष्ठ पुलिस निरक्षक भारत क्षिरसागर व उनके सहयोगियों ने हवाई अड्डा परिसर में जाल बिछाया. पुलिस ने अकरम, इरशाद व राहुल को गिरफ्तार किया. उनके पास से दो हथोडे, कटर व अन्य सामग्री बरामद करने में सफलता पायी. पुलिस को संदेह हुआ. हथोडे की जांच के लिए सराफा को दिया. उसमें 337 ग्राम सोना पाया गया.
कस्टम विभाग की ओर जांच
दुबई से सोने की तस्करी हो रही है, ऐसी बात सामने आने के पश्चात यह मामला जांच व बरामद सामग्री कस्टम विभाग को सौंपी जाएगी. कर्मचारियों को हाथ में लेकर तस्करी की जाती है. नागपुर समेत अन्य राज्य में भी इसी तरह होने की संभावना होने के कारण कस्टम विभाग को सौंपी जा रही है, ऐसी जानकारी पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने दी.