नागपुर/दि.05– नागपुर के डॉ. बाबासाहब आंबेडकर विमानतल पर दुबई के रास्ते सोने की तस्करी के केसेस बढ रहे हैं. पुलिस, सीमा शुल्क और राजस्व गुप्तचर संचालानालय डीआरआई ने कडी निगरानी कर सोने की तस्करी पर रोक लगाई है. पहले शरीर में छिपाकर सोना लाया जाता था. वह स्कैन मशीन में पता चल जाता है इसलिए तस्कर गुप्तांग में सोना छिपाकर लाते हैं. तस्करी में श्रमिक और कामगारों का उपयोग होने का पता चला है. हाल ही में 2 करोड 10 लाख का सोना पकडा गया. अंतरवस्त्र में सोने की पावडर लाने के भी मामले पकडे गए. 10 वर्षो में ऐसी कार्रवाई में 4 करोड 96 लाख का सोना जब्त किए जाने की जानकारी अधिकृत सूत्रों ने दी. उन्होंने बताया कि नए-नए तरीके तस्कर उपयोग में लाते हैं. दुबई, शारजहां और अन्य शहरों से तस्करी हो रही है. सूत्रधार आज तक पकडे नहीं गए हैं.