विदर्भ

कुंभमेले के चलते ‘गोंदिया-जबलपुर’ दो दिन रद्द

स्पेशल ट्रेन के चलते निर्णय

* दूसरी ट्रेन के साथ जोडे जाएंगे रैक
नागपुर /दि. 11– कुंभमेले हेतु चलाई जानेवाली विशेष रेलगाडी के चलते गोंदिया-जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन को दो दिन के लिए रद्द कर दिया गया है. गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन के डिब्बो को कुंभमेले हेतु चलाई जानेवाली विशेष ट्रेन के साथ जोडा जाएगा. जिसके चलते यह निर्णय लिए जाने की जानकारी दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के विभागीय व्यवस्थापक दिपककुमार गुप्ता द्वारा दी गई.
इस संदर्भ में दक्षिण-पूर्व मध्य रेल प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कुंभमेला स्पेशल ट्रेन चलाने हेतु गोंदिया-जबलपुर-गोंदिया पैसेंजर ट्रेन के रैक का प्रयोग किया जाएगा. जिसके चलते गाडी संख्या 51707/51708 जबलपुर-गोंदिया-जबलपुर पैसेंजर ट्रेन 10 व 11 फरवरी को रद्द की गई है. बता दे कि, प्रयागराज में चल रहे कुंभमेले में जानेवाले श्रद्धालु यात्रियों की अतिरिक्त भीड को ध्यान में रखते हुए 5 से 9 फरवरी के दौरान नागपुर से दानापुर के बीच 4 विशेष ट्रेन चलाई गई. यह विशेष रेलगाडियां नागपुर से दोपहर 12 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.50 बजे दानापुर पहुंच रही थी. साथ ही दानापुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 11.40 बजे नागपुर आ रही थी. इसके बावजूद कुंभमेले में शामिल होने हेतु भाविकों की बढती भीड को ध्यान में रखते हुए और कुछ विशेष रेलगाडियां चलाने का निर्णय फिलहाल रेल प्रशासन के समक्ष विचाराधीन है. हालांकि, इससे संबंधित तारीख फिलहाल तय नहीं की गई है. परंतु विशेष ट्रेन चलाने को लेकर तमाम तैयारियां की जा रही है.

Back to top button