विदर्भ

गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस वापस ट्रैक पर

यात्रियों में खुशी की लहर

नागपुर/दि.२६ – मराठवाडा व पश्चिम महाराष्ट्र में अतिवृष्टि के चलते मिरज गांव के पास रेलवे पुल क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से नागपुर मार्ग से आने वाली गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस तथा कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस रद्द कर दी गई थी. जिसमें अब रेलवे पुल का कार्य पूर्ण किए जाने पर यह ट्रेन वापस ट्रैक पर आने से यात्रियों में खुशी की लहर है. अतिवृष्टि के कारण यह रेलवे पुल क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसमें इस पुल से यातायात करना धोखादायी हो रहा था. इसलिए इस मार्ग से दौडने वाली ट्रेन रद्द कर दी गई थी.
गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस २४ अक्तूबर और कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस २२ अक्तूबर तक स्थगित कर दी गई थी. किंतु अब क्षतिग्रस्त रेलवे पुल का कार्य पूर्ण किए जाने की वजह से महाराष्ट्र एक्सप्रेस पुुन: शुरु कर दी गई है. जिसमें ०१०३९ कोल्हापुर-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस २३ अक्तूबर से व ०१०४० गोंदिया-कोल्हापुर महाराष्ट्र एक्सप्रेस २५ अक्तूबर से शुरु की गई है. कुछ दिनों से स्थगित महाराष्ट्र एक्सप्रेस अब पुन: शुरु किए जाने पर यात्रियों ने हर्ष व्यक्त किया.

Back to top button