विदर्भ

नागपुर-गोवा सफर करनेवालों के लिए खुशखबरी !

विशेष ट्रेनों की अवधि बढी

* 42 फेरियां बढाई
नागपुर/दि.22– नागपुर-गोवा मार्ग पर रेलवे से सफर करने वालों के लिए खुशखबरी है. इन ट्रेनों की अवधि के साथही आने-जाने के लिए मध्य रेलवे की तरफ से लगभग 52 फेरियां भी बढा दी गई है. विविध मार्ग पर ट्रेनों में यात्रियों की बढी भीड को देखते हुए मध्य रेलवे ने 6 विशेष ट्रेनों को नियोजित अवधि के बाद भी चलाने का निर्णय लिया है. इसके अलावा कुल 212 फेरियां भी बढा दी गई है. ट्रेन नंबर 1139 नागपुर-मडगांव गोवा विशेष द्वि-साप्ताहिक रेलवे ट्रेन पहले 30 सितंबर तक चलाई जाने वाली थी, लेकिन अब यह ट्रेन 30 दिसंबर तक दौडगी. इस अवधि में इस ट्रेन की 26 फेरियां बढाई गई है. मडगांव-नागपुर की भी 31 दिसंबर तक 26 फेरियां बढाई गई है. ट्रेन नंबर 01025/01026 दादर बलिया दादर त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन की कुल 68 फेरियां बढाई गई है. यह ट्रेन अब 3 जनवरी 2024 तक शुरू रहेगी. 01027/01028 दादर गोरखपुर दादर सप्ताह में 4 दिन दौडनेवाली इन दोनों ट्रेनों की अवधि 2 जनवरी 2024 तक बढा दी गई है. इस समयावधि में इन दोनों ट्रेनों की कुल 90 फेरियां बढा दी गई है.
* अन्य कोई बदलाव नहीं
यात्रियों की भीड होकर त्योहारों के दिनों में उन्हें असुविधा न हो इसके लिए ट्रेनों की अवधि और फेरियां बढाई गई है. लेकिन ट्रेनों का समय, बोगी कोच रचना तथा स्टॉपेज में कोई बदल नहीं किया गया है, ऐसा रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है.

Back to top button