विदर्भ

गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबर

गोवा, नाशिक व मुंबई स्पेशल ट्रेन को समयावृद्धि

नागपुर /दि.21– यात्रियों की लगातार बढती भीड को देखते हुए मध्य रेल्वे ने गोवा, नाशिक व मुंबई हेतु चलाई जाने वाली 3 विशेष रेलगाडियों (स्पेशल ट्रेन) को समयावृद्धि देने का निर्णय लिया है. जिसके चलते इन तीनों रेलगाडियों की कुल 262 फेरिया बढाई गई है. जिसके चलते विदर्भ से मुंबई व गोवा जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है.

इस संदर्भ में दी गई जानकारी के मुताबिक गाडी संख्या 01139/01140 नागपुर-मडगांव-नागपुर स्पेशल ट्रेन की मुदत इससे पहले 3 व 4 जनवरी तक थी. जिसे अब 30 व 31 मार्च तक बढा दिया गया है. यानि इस कालावधि के दौरान इन दोनों रेलगाडियों की 26-26 यानि कुल 52 फेरियां बढ गई है. नागपुर स्टेशन से गोवा जाने हेतु सीधी ट्रेन रहने के चलते इस ट्रेन से गोवा जाने वाले वैद्यर्भिय रेल यात्रियों की संख्या अच्छी खासी रहती है. जिन्हें 30 व 31 मार्च तक इस स्पेशल ट्रेन का लाभ मिलेगा. विशेष उल्लेखनीय है कि, कई लोगबाग क्रिसमस एवं नवववर्ष के मौके पर गोवा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने और पार्टी मनाने के लिए गोवा जाते है. जिनके लिए इस खबर को एक खुशखबरी कहा जा सकता है.

इसी तरह गाडी संख्या 01211/01212 बडनेरा-नाशिक-बडनेरा स्पेशल ट्रेन को पहले 1 जनवरी 2024 तक चलाया जाना था. जिसे अब 31 मार्च 2024 तक चलाया जाएगा. यानि इस ट्रेन की 91-91 ऐसे कुल 182 ट्रिप बढाई गई है. साथ ही गाडी संख्या 02139/02140 सीएसएमटी (मुंबई)- नागपुर-सीएसएमटी (मुंबई) स्पेशल ट्रेन को अब 1 जनवरी की बजाय 17 फरवरी 2024 तक चलाने का निर्णय लिया गया है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इन सभी विशेष रेलगाडियों की केवल अवधि व फेरियां बढाई गई है तथा रेलगाडियों के स्टॉपेज व कोच संरचना में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. इन सभी रेलगाडियों का अग्रिम आरक्षण रेल्वे के वेबसाइड पर जाकर किया जा सकता है.

Back to top button