
नागपुर/ दि.14 – प्रेमिका को मिलाने के विवाद में गुंडों ने एक-दूसरे पर तलवार से हमला किया. यह घटना कोराडी पुलिस थाना क्षेत्र के कृष्णधाम झोपडपट्टी में रात के समय घटी. इस हमले में तीन लोग घायल हो गए. घटना की वजह से परिसर में कुछ देर के लिए भगदड मच गई थी.
आतिश उर्फ ऑस्टिन रॉबर्ट फ्रान्सिस (कृष्णाधाम सोसायटी), सूरज वामन ठाकरे (23, जरीपटका), नौशाद फारुक शेख (23, आझाद कॉलोनी) यह घायलों के नाम है. ऑस्टिन और सूरज कुख्यात अपराधी है. ऑस्टिन के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास समेत कई संगीन अपराध दर्ज है. इस घटना का मुख्य कारण 23 वर्षीय युवती है. इस युवती के साथ सूरज ठाकरे के साथ पुरानी दोस्ती है. कुछ दिन पूर्व ऑस्टिन उस युवती के जीवन में आया. युवती उसके करीब गई. वह ऑस्टिन के साथ कृष्णाधाम झोपडपट्टी में रहने लगी. इसकी जानकारी मिलते ही सूरज नाराज हुआ. उसे युवती ऑस्टिन के साथ लीव इन में रहने की बात समझ में आयी. तब सूरज ने ऑस्टिन की हत्या का षडयंत्र रचा. इसकी जानकारी मिलने के कारण ऑस्टिन सतर्क हो गया था.