वर्धा/दि.8 – पुलगांव की रहनेवाली आर्या पंकज टाकोने ने अपनी उम्र के तीसरे वर्ष में कम से कम समय में 1 हजार मीटर दौडकर रेकार्ड बनाया है. इतना ही नहीं उसका नाम एशिया बुक ऑफ रेकार्ड में भी दर्ज किया गया. उसके ऊंची उडान के सपने अधूरे न रह जाए इसके लिए उसे प्रशक्षिण की आवश्कता है. शासन व्दारा इस बच्ची को प्रशिक्षण दिया जाए ऐसी मांग श्रमिक इमारत व अन्य निर्माण कार्य संगठना की संस्थापक अध्यक्षा अंबिका हिंगमिरे ने की है.
अंबिका हिंगमिरे ने इस आशय का निवेदन राज्य की मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भिजवाया है. निवेदन में कहा गया है कि तीन वर्ष की उम्र में इतिहास रचने वाली आर्या को प्रशिक्षण की आवश्कता है. अगर उसे प्रशिक्षण दिया गया तो वह और भी सफलता प्राप्त कर सकती है. इसके पहले राजस्थान की पूजा बिष्णोई इस बच्ची ने इसी प्रकार का विश्व रिकार्ड बनाया था. उस समय राजस्थान सरकार तथा केंद्र सरकार व्दारा उसे प्रशिक्षण के लिए 1 करोड रुपए दिए गए थे. इसी पार्श्वभूमि पर आर्या को भी शासन प्रशिक्षण के लिए मदद करें ऐसी मांग राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से अंबिका हिंगमिरे व्दारा की गई.