विदर्भ

अवैध शराब बेचने पर नहीं मिलेगा सरकारी योजनाओं का लाभ

भरना पड़ेगा 5000 रुपए जुर्माना भी

  • चौगान ग्रांप ने जारी किया सामाजिक बहिष्कार का फरमान

ब्रम्हपुरी (चंद्रपुर)/13 मार्च – तहसील के ग्रामपंचायत कार्यालय में चुनाव के बाद बुधवार को आयोजित की गई पहली ग्रामसभा में एक फैसला विवादों में घिर गया है. चौगान की ग्रामसभा ने फैसला लेते हुए अवैध शराब बेचने वाले और उसके परिवार को सीधे तौर पर किसी भी सरकारी योजनाओं से लाभ से वंचित रखने का फरमान सुनाया है. अवैध शराब दुकानों पर यदि गांव का कोई नागरिक शराब पीते हुए पकड़ा गया तो उसे भी पांच हजार रुपए का जुर्माना अदा करना होगा. इसके साथ ही यदि गांव का कोई व्यक्ति अवैध शराब की बिक्री करते हुए पाया गया तो उसे और उसके परिवार को ग्राम पंचायत की सभी सरकारी योजनाओं के अलावा सभी प्रकार के प्रमाणपत्र से वंचित रखा जायेगा.
तहसील के चौगान गांव में कई दिनों से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बेची जा रही है. फैसले से जहां अनुभवी व पूर्व ग्रापं सदस्यों में खलबली मच गई है, वहीं शराब विरोधी कार्य करने वाले ग्रामीणों ने इस फैसले का स्वागत किया है. इस फैसले को नोटिस के तौर पर गांव में जगह-जगह चिपका दिया गया है. ग्रामसभा व्दारा पारित किये गये इस प्रस्ताव पर सरपंच उमेश धोटे, उपसरपंच अंकुश मातोरे के मार्गदर्शन में अमल करने ने जानकारी दी.

Related Articles

Back to top button