विदर्भ

सरकार पेट्रोल-डीजल व खादों के दाम कम करें

मोर्शी तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस की मांग

मोर्शी/दि.16 – पिछले कुछ महीनों से सतत ईधन के दामों में वृद्धी की जा रही है. इस सप्ताह पेट्रोल-डीजल के बढते दामों ने कहर मचा दिया है. फिलहाल पेट्रोल 99 रुपए ली. तथा डीजल 90 रुपए के लगभग पहुंच चुका है. पेट्रोल-डीजल तथा खादों के बढते दामों को कम करने की मांग मोर्शी तहसील राष्ट्रवादी कांगे्रस द्बारा की गई है. बढते दामों के चलते ट्रैक्टर का किराया भी बढ गया है. साथ ही खेतों में मशक्कत करने के दाम भी बढ गए है. पेट्रोल-डीजल के दाम बढने पर उत्पादन खर्च भी बढ गया है.
एक ओर पेट्रोल-डीजल व खादों के दाम बढ गए है वहीं किसानों को कृषि माल का भी कम दाम मिल रहा है. पहले ही मौसम के बदलते मिजाज के चलते किसानों को आर्थिक संकटो का सामना करना पड रहा है अब तो किसानों की यह स्थिति है कि वे कृषि व्यवसाय करना ही पसंद नहीं कर रहे है किंतु दूसरा कोई साधन नहीं होने के पश्चात नाइलाज खेती करनी पड रही है. ऐसी भावनाएं किसानों द्बारा व्यक्त की जा रही है तत्काल मंहगाई कम करें ऐसी मांग मोर्शी तहसील राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष नरेंद्र जिजचकार, उपध्यक्ष रुपेश वालके, शहर अध्यक्ष अंकुश धारड, कृषि उपज मंडी के संचालक प्रकाश विघे, उमेश गुडधे, राजेश ठाकरे ने केंद्र सरकार से की है.

Related Articles

Back to top button