विदर्भ

तिवसा कृषि उपज मंडी में शासकीय तुअर खरीदी शुरु

पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हाथों शुभारंभ

तिवसा/दि.22 – तहसील के किसानों व्दारा उत्पादित तुअर फसल की खरीदी की जाए व उन्हें अच्छे दाम दिए जाए इस उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को कृषि उपज मंडी परिसर में नाफेड अंतर्गत शासकीय तुअर खरीदी का शुभारंभ पालकमंत्री यशोमति ठाकुर के हस्ते किया गया. इस अवसर पर सर्वप्रथम शिक्षण महर्षी डॉ. भाऊसाहब देशमुख की प्रतिमा का व काटे वजन का पूजन किया गया.
खरीदी-बिक्री संघ कार्यालय में किसान व्दारा पंजीयन की गई तुअर की खरीदी के पहले दिन कृषि उपज मंडी में तुअर उत्पादक किसान गजानन वाघमारे व सूरज शिखरे का पालकमंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने शाल व श्रीफल प्रदान कर सत्कार किया. इस समय जिला बैंक के उपाध्यक्ष सुरेश साबले, जि.प. महिला व बालकल्याण सभापति पूजा आमले, प.स. सभापति शिल्पा हांडे, दिलीप कालबांडे, कांग्रेस तहसील अध्यक्ष मुकूंद देशमुख, जिला मार्केटिंग अधिकारी कल्पना धोपे, खरीदी-बिक्री संघ अध्यक्ष गजानन अलसपुरे, उपाध्यक्ष मिलिंद कालमेघ, पूर्व नगर अध्यक्ष वैभव वानखडे, कृषि उपज मंडी के कमलाकर वाघ, रामभाऊ बोकडे, प.स. सदस्य निलेश खुले, गट विकास अधिकारी डॉ. चेतन जाधव, कृषि अधिकारी अनिल कांबले, दिलीप वानखडे, कैलाश कठाले, प्रदीप बोके, रविंद्र हांडे, सहायक निबंधक सचिन पतंगे, सतीश देशमुख, सतीश पारधी, नरेंद्र विघ्ने, दिवाकर भुरभुरे, सेतु देशमुख, सचिव ज्योति रोघे, योगेश वानखडे, मनु वरठी, दिनेश इंगोले, दिपक गोफने उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button