नागपुर/ दि. 7- केंद्र सरकार द्वारा दी जानेवाली छात्रवृत्ति के ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरु हुई है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर है. छात्रों ने बारहवीं उत्तीर्ण होकर स्नातक पाठयक्रम में प्रवेश लेने पर उन्हें 10 हजार से 20 हजार रुपए तक छात्रवृत्ति मिलने का अवसर है. तथा व्यवसायिक पाठयक्रम के लिए 50 हजार रुपए तक छात्रवृत्ति मिलेगी. इसके लिए एक आवेदन करना होगा. आवेदक की उम्र 18 से 25 साल तक हो. अनुसूचित जाति को 15 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति 7.5 प्रतिशत, ओबीसी 27 प्रतिशत और दिव्यांगों को 5 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिलेगी.
आवेदन करने के लिए छात्रवृत्ति की वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन पर क्लिक करें, पश्चात सेंट्रल स्कीम ऑफ स्कॉलरशिप फॉर कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी स्टुडेंटस पर क्लिक करना होगा. यहां पर छात्रवृत्ति संबंध में पूरी जानकारी मिलेगी. यदि पहले ही रजिस्ट्रेशन किया होगा तो लॉगिन कर आवेदन कर सकते है. किंतु उक्त विषय में पिछले साल कम से कम 60 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है.