विदर्भ

सरकार रेत माफियांओ पर कसेंगी लगाम, लाएंगी नई रेत नीति

राजस्व मंत्री बावनकुले कि घोषणा

नागपूर/दि.23– राज्य में मुसीबत बन रहें रेत माफियाओं पर सरकार लगाम कसने और सुलभ रेत निति लाने की घोषणा राजस्व मंत्री चन्द्रशेखर बावनकुले ने रविवार को कि है. जिसमे उन्होंने कहा कि सरकार देश के दुसरे राज्यो कि रेत नितियों का अध्यन करेंगी और उसके आधार पर जनता के लिए सुलभ रेत निती लाएंगी.
बावनकुले ने आगे कहा कि राज्य में करीब 86000 हेक्टर जंगल झाडीयों वाली भुमी की समस्या प्रलंबित है. जिसके कारण कई विकास परियोजनाएं रुकी हुई है. ये जमीनें मुख्य रुप से विदर्भ में है और इस पर सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है. न्यायालय में पैरवी कर इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान करने का प्रयास किया जाएगा. इसी तरह किसानों और खेतीहर मजदूरों से जुडे कई कानूनों में संसोधन की आवश्यकता है.
बावनकुले ने लोकसभा में विपक्ष और कांगे्रेस नेता राहुल गांधी के सोमवार को प्रस्तावित परभणी दौरे को नौटंकी करार देते हुए कहा कि परभणी की घटना निश्चित रुप से दुर्भाग्य पूर्ण है और घटना का आरोपी एक मनोरोगी है. पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है और इस संबंध में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस सदन में सफाई भी दे चुके है. लेकिन राहुल गांधी सिर्फ राजनीति करने के लिए परभणी का दौरा कर रहे हैं. लेकिन प्रदेश का कोई भी समुदाय उनकी राजनीति का शिकार नहीें होगा. जनता भी अब कांग्रेस और राहुल गांधी की नौटंकी को समझ चुके है.

Back to top button