शासन की ऑनलाइन सेवा हुई ठप्प
तिवसा/ दि. 28- 10 वीं व 12 वीं के उत्तीर्ण विद्यार्थियों का अगली शैक्षणिक संस्था के प्रवेश प्रक्रिया की तैयारी शुरू है. इसके लिए आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति करने के लिए विद्यार्थियों को तहसील कार्यालय में आना पडता है. परंतु विगत 8 दिनों से राजस्व विभाग का ऑनलाइन पोर्टल बंद रहने से अधिकारी, कर्मचारी को काम करते समय अडचनों का सामना करना पडता है. शालेय विद्यार्थियों सहित नागरिकों को असुविधा होती है. संबंधित प्रमाणपत्र वितरित करने के लिए महाआयटी द्बारा लिपिक, अव्वल कारकुन, नायब तहसीलदार व तहसीलदार को संबंधित डेस्क प्रदान किए गए है. सेतु सुविधा केंद्र द्बारा आनेवाले विविध प्रमाणपत्र को मंजूरी के काम भी इसी डेस्क से कि पूर्तता के लिए यह ऑनलाइन तरीके से किए जाते है. परंतु सभी मामलों का निपटारा करने के लिए शासन की महाऑनलाईन पोर्टल की सुविधा ठप्प हो गई है. जिसके कारण अधिकारी व कर्मचारियों को बहुत परेशानी का सामना करना पडता है. परिणामस्वरूप शालेय विद्यार्थी व नागिरको को विविध प्रमाणपत्र के लिए रोज तहसील कार्यालय में चक्कर लगाना पडता है. जिसके कारण तत्काल यह तकनीकी अडचन दूर करने के लिए ऑनलाइन सेवा सुचारू की जाए, ऐसी मांग विद्यार्थियों सहित नागरिकों की ओर से की जा रही है.
* कौन जिम्मेदार ?
प्रवेश लेने के इच्छुक अनेक विद्यार्थियों की प्रवेश की अंतिम तारीख सामने है और शासन की ऑनलाइन प्रणाली बंद होने से विद्यार्थी आवश्यक दस्तावेज की पूर्ति नहीं कर सकते. ऐसे समय में विद्यार्थी ऐच्छिक प्रवेश न कर सकने के कारण इसके लिए जिम्मेदार कौन ? ऐसा सवाल विद्यार्थियों की ओर से किया जा रहा है. े