विदर्भ

राज्यपाल कोश्यारी ने महात्मे आय बैंक व आय हॉस्पिटल को दी भेंट

हॉस्पिटल के कार्यो की सराहना की

नागपुर/दि.14 – महाराष्ट्र के राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने रविवार को सोमलवाडा स्थित महात्मे आय बैंक व आय हॉस्पिटल को सद्भावना भेंट दी. इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय सांसद डॉ. विकास महात्मे के साथ डॉक्टर तथा स्टाफ से बातचीत कर सन 1986 से जारी कार्य की सराहना की. बता दे कि एस.एम. एम.आई वेलफेअर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित महात्मे आयबैंक, नेत्र अस्पताल और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा संस्थान के माध्यम से डॉ.विकास महात्मे परिवार समाज सेवा के अपने संकल्प को पूरा कर रहे है. लाखों लोगों की मुफ्त सर्जरी और इलाज उपलब्ध कराने के लिए राज्यपाल कोश्यारी ने संगठन की प्रशंसा की.इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि महात्मे अस्पताल द्वारा संचालित नेत्र तकनीशियन पाठ्यक्रम के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्राेंं के 10 वीं तथा 12 वीं पास छात्रों के लिए रोजगार की सुविधा उपलब्ध हो रही है. युवाओं को सशक्त बनाने के लिए उनका उल्लेखनीय कदम है. अस्पताल के सहयोगियों और छात्रों के साथ बातचीत करने के साथ ही डॉक्टर मरीज संबंध चिकित्सा क्षेत्र में नैतिकता के विषय पर भी बात की. इस अवसर पर सासंद डॉ. विकास महात्मे के साथ संस्था के न्यासी मधुकरराव कालमेघ, अनिल वैरागडे, डॉ. सुनीता महात्मे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक कानडे, डॉ. निखिलेश वैरागडे आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button