कटाई के लिए ले जाये जा रहे गौवंश को मिला जीवनदान
मॉर्निंग वॉक के लिए निकले युवकों की सतर्कता से बचायी जा सकी 8 गायें
मोर्शी/दि.23– आज सुबह करीब 6 बजे के आसपास कुछ युवक मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे. तभी उन्हें टाटा सुमो व टवेरा वाहनों में गायों को छिपाकर कटाई के लिए ले जाये जाने का अंदेशा हुआ. जिसके बाद तुरंत ही इसकी जानकारी मोर्शी पुलिस को दी गई. पश्चात जयस्तंभ चौक में पुलिस ने कुछ युवाओं की सहायता से नाकाबंदी करते हुए इन वाहनों को रूकवाने का प्रयास किया. किंतु पांच में से चार वाहन निकल भागने में सफल रहे. वही एक झायलो गाडी को पकडा गया. जिसमें 8 गायों को बडी बेदर्दी के साथ ठूस-ठूसकर भरा गया था.
पश्चात मोर्शी के थानेदार श्रीराम पलांडे ने तुरंत ही मौके पर पहुंचकर इन गायों को सामाजिक कार्यकर्ता व पूर्व पार्षद रविंद्र गुल्हाने एवं नितीन उमाले की सहायता से गौरक्षण में रवाना करवाया. साथ ही झायलो वाहन को जप्त किया गया. इस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश करते हुए पूरे मामले की जांच की जा रही है.