पति का मृत्यु का नकली प्रमाणपत्र बनाकर हथियायी नोकरी
अदालत के आदेश : आंगनवाडी सहायक के खिलाफ होगा अपराध दर्ज
ब्राह्मणवाडा थडी/दि.19 – स्थानीय आंगनवाडी क्रमांक 133 में सहायक के रुप में कार्यरत 52 वर्षीय पुष्पा इंगोले नामक महिला ने पति की मृत्यु का ही नकली प्रमाणपत्र बनाकर नौकरी प्राप्त कर ली, ऐसा आरोप उसके भाई राजेंद्र ढोरे ने लगाया है. ढोरे ने इसकी शिकायत पुलिस थाने व एकात्मिक बालविकास अधिकारी से की परंतु किसी तरह की कार्रवाई नहीं हुई. इसपर राजेंद्र ढोरे ने अदालत में मामला दायर किया.
अदालत ने विगत 15 जनवरी को आंगनवाडी सहायक पुष्पा इंगोले के खिलाफ धारा 420, 465, 467, 468, 470, 471 के तहत अपराध दर्ज करने के आदेश दिये है. मिली जानकारी के अनुसार पुष्पा इंगोले ने उसके पति राजेंद्र इंगोले को मृत दिखाकर करजगांव ग्रामपंचायत से मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त किया. इसके आधार पर आंगनवाडी सहायक पद पर नौकरी प्राप्त की. उसपर फौजदारी के तहत कार्रवाई करने की मांग करने पर भी किसी तरह की कार्रवाई न होती देख उसके भाई राजेंद्र ढोरे ने अदालत का दरवाजा खटखटाया.